
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना अंचल के ग्राम पीपलखुंटा में स्व.गोपीचंद पटेल जी के स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
इस अवसर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संध्या आरती में शामिल होकर श्रीमद् भागवत पुराण की पूजा अर्चना कर अंचलवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की एवं गौरटेक आश्रम से पधारे कथावाचक पंडित कमल त्रिपाठी महाराज को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण कथा रसपान करने एवं संतों के सत्संग से ही व्यक्ति का कल्याण संभव है। संत जन भागवत कथाओं के माध्यम से धार्मिक ग्रन्थों से ज्ञान रूपी अमृत को समाज के बीच पहुंचा रहे हैं, जो वर्तमान भौतिकतावादी समय में अति आवश्यक हैं।
इस अवसर पर कथा आयोजक नृपति पटेल, हेमचंद पटेल, निरंजनी पटेल (स्व. गोपीचंद पटेल की धर्मपत्नी), श्रीकांत पटेल, रिया पटेल, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री पुष्पलता चौहान, खिरोद त्रिपाठी महाराज, लक्ष्मीधरदास महाराज, सुकलदास महाराज, सीताराम पटेल, सागरचंद पटेल, नरेश पटेल, भूकेल पूर्व सरपंच हरिश्चन्द्र पटेल, कन्हैया कश्यप, एसपी चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।