पिथौरा

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल, कहा – खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है।

पिथौरा. बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैतारी में ओम क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए, आयोजन समिति के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल का स्वागत गाजे बाजे व फुलमाला से किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे इस ग्राम में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,आज इस सफल प्रतियोगिता का समापन दिवस है। हमारे इस ग्राम में काफी दूर दूर से बहुत से टीमो में हिस्सा लिया और अपने – अपने खेल के माध्यम से प्रदर्शन किया, इसके लिए मैं भाग लिए सभी क्रिकेट टीम के युवा साथियो को बधाई देता हूं की वे हमारे ग्राम बैतारी में आकर अपने खेल का प्रदर्शन किया, खेल प्रेमियों, ग्रामीणों को क्रिकेट मैच देखने को मिला।आज के महौल में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है,आज हर जगह शहर से लेकर गाँव-गाँव तक लगातार टेनिश बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों को उनके आवश्यक नाम, प्रसिद्धी और धन देने की क्षमता रखता है।उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा,उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार,पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग,तीर्थ यात्रा इत्यादि जनसेवा कार्यों के बारे में बताया तथा अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा कार्यो का लाभ लेने की बात कही।

इस मौके पर सरपंच नवीन प्रधान, उप सरपंच प्रेमलाल बंजारा, ग्राम गौटिया परक्षित प्रधान, सेक्टर प्रभारी वीरेन्द्र प्रधान,अजय प्रधान, गोपाल गडतिया, बसंत साहू, मालिकराम, रविकिशोर साहू, शिवशम्भू साहू, जयंत साहू, केशव पाण्डे, सुनील अग्रवाल, उमेश साहू, अंकुर बरिहा, जेमामणी साहू, तुलाबाई साहू, भुवनेश्वर बारिक, कन्हैया बंजारा, धीरेन्द्र साहू, विशाहुराम, अनिल पाण्डेय, रुपेश नंद, मुकेश साहू, हेमंत जितेन्द्र, भुपेन्द्र, दिलीप, लखेश्वर, सुनील, निमाई, कृष्ण, प्रीतम, शरद सहित बड़ी सँख्या में खेलप्रेमी, क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button