
पिथौरा
अन्नाप्रासन्न संस्कार एवं प्रीतीभोज कार्यक्रम में डॉ. सम्पत अग्रवाल हुए शामिल
पिथौरा. बसना विधानसभा क्षेत्र के व नीलांचल सेवा समिति भगतदेवरी सेक्टर अंतर्गत ग्राम छुवालीपतेरा निवासी हीरालाल पण्डा के घर उनके पुत्र व पुत्र वधू विनय पण्डा – निलीमा पण्डा के पुत्र पुलकित पण्डा के अन्नाप्रासन्न संस्कार एवं प्रीतीभोज कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल होकर पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, जोन प्रभारी रोहित प्रधान, ग्राम प्रभारी मोहन पण्डा, सभाकार पण्डा, रेशमलाल पण्डा, राजेन्द्र पण्डा, कुलेश पण्डा, खिरोद पण्डा, सुखदेव नंद सहित परिवारिक जन उपस्थित रहें।