
सतनामी समाज प्रमुख के घर पं. हिमांशु कृष्ण महाराज एवं डॉ. सम्पत अग्रवाल ने किया भोज
समाज प्रमुखों ने श्रीफल अंगवस्त्र से किया आत्मीय स्वागत, बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र भेंट की
बसना. सर्व समाज श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में प्रसिद्ध कथा वाचक परमपूज्य पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी का आगमन बसना नगर के पावन धरा पर हुआ है।
श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस 16 जनवरी को नगर स्थित दशहरा मैदान में भव्य कलश यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न होकर श्रीमद्भागवत कथा महापुराण की स्थापना होने पश्चात नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं परम श्रद्धेय पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी ग्राम लोहराकोट निवासी सतनामी समाज के प्रमुख श्री नरेन्द्र बोरे के गृह निवास में आयोजित भोज एवं गुरु घासीदास बाबा जी के संदेश वाचन व पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर अपने प्रवचन में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के “मनखे मनखे एक समान” संदेश का उल्लेख किया एवं संदेश को जन जन तक पहुंचा कर मानव जाति में मानवीय ज्ञान का प्रकाश फैलाने को कहा।इसके पूर्व समाज प्रमुखों एवं परिवारजनों के द्वारा पूजन-आरती, पुष्पहार, श्रीफल व अंगवस्त्र से आत्मीय स्वागत किया गया एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी का चित्र भेंट की,इस दौरान पंडित श्री हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी ने उपस्थित सभी साधू संतों का अंगवस्त्र से सम्मान किया तथा इस भोज एवं पूजन कार्यक्रम में पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ साधू संतों,समाज के प्रमुख पदाधिकारीओ सहित नीलांचल सेवा समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने भोजन किया।