
नारायणपुर : महालक्ष्मी पूजा महोत्सव में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा. बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में माँ महालक्ष्मी पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस पावन अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ग्रामवासियों को महालक्ष्मी पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि माँ महालक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सुख समृद्धि, परिवार में खुशहाली व शांतिमय माहौल बना रहता है। आप सभी ने यह भव्य आयोजन कर आपसी भाईचारा एवं एकता का संदेश दिया है और इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए हमें अपने क्षेत्र का विकास करना है।
इस मौके पर मोहन लाल पण्डा महाराज, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी किशोर कानूनगो बृजलाल निषाद, महिला समिति अध्यक्ष कमला कैवर्त, उपाध्यक्ष पदमा यादव, नरेश यादव, पतिराम, रमेश, कौशल्या, जनकसुता, सीता, कुसुमलता, कनकलता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।