
भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल सुखीपाली,चिखली में आयोजित विशाल दशहरा महोत्सव में हुए शामिल, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा
पिथौरा. बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुखीपाली एवं चिखली में आयोजित विशाल दशहरा महोत्सव में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं माँ दुर्गा व श्रीराम- सीता जी की पूजा-अर्चना कर सभी को विजयादशमी (दशहरा) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इस दशहरा महोत्सव में आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम देखा सराहना की और उन्होंने कहा यह विजयादशमी दशहरा का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का है इसी तरह से हमे सीख लेनी चाहिए और अपने दुर्गुणों को त्यागकर सद्गुणों को अपनाना चाहिए।
जोरदार आतिशबाजी के बीच रावण दहन किया गया है। इस कार्यक्रम में डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव,सुखीपाली सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान,सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा,समिति सदस्य व ग्रामीणजन सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।