
बागबाहरा : जिला स्तरीय जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल,
बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तेन्दुकोना स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित जिला स्तरीय जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, इसके पूर्व जूडो कराटे प्रशिक्षण टीम के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिये सभी छात्र छात्राओं को मोमेंटो से सम्मानित किया।इस दौरान बसना नगर में आगामी 16 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक सर्व समाज श्रीमद्भागवत कथा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहिए क्योंकि कराटे सीख कर आप अपने मानसिक तनाव को आसानी से दूर कर सकते हैं। कराटे से मजबूत भविष्य का निर्माण होता है। कराटे सीखने से शरीर की ग्रोथ अच्छी होती है। कराटे सीखने से डाइजेशन बहुत अच्छा रहता है।
इस मौके पर कराटे संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण पाण्डेय, जिला प्रवक्ता अभय धृतलहरें, राष्ट्रीय सचिव उपेन्द्र प्रधान, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र डडसेना, बागबाहरा विकासखण्ड अध्यक्ष डालेश्वर राणा, पिथौरा विकासखण्ड अध्यक्ष राजेश चक्रधारी, उपाध्यक्ष कु.मीरा पण्डा, बसना प्रभारी जगन्नाथ साहू, दीपक पण्डा, कु.योगेश्वरी जगत, कु. रेश्मा कुर्रे, सतीश निर्मलकर, हेमलाल वर्गे, चन्द्रहास, कु. यमुना यादव, संजय जगत आदि उपस्थित रहें।