
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों को किया सम्मानित
बसना. सरस्वती शिशु मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल जी रहे।इस अवसर पर बच्चों की ओर से कई तरह की रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई.
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल्य चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर पुजा-अर्चना कर पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र सहित पुरुस्कार वितरण किया गया.
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की विभिन्न शैक्षणिक एवं अन्य सकारात्मक गतिविधियों द्वारा नींव मजबूत होनी चाहिए।विद्यार्थियों में नैतिक एवं मानवीय मूल्यों का विकास होना चाहिए। एकजुट होकर एवं आत्मविश्वास से बडी से बडी जीत हासिल की जा सकती है।बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं। शिक्षक उन्हें अपने ज्ञान एवं अनुभव द्वारा परिपक्व बनाता हैं. किसी भी शिक्षण संस्थान की प्रगति व उन्नति के लिए वहाँ के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को क्रियाशील होना अत्यन्त आवश्यक हैं।विद्यार्थियों में शिक्षा का स्तर सदैव सकारात्मक रूप से गुणात्मक होना चाहिए। हमारी भारतीय संस्कृति अ से अनपढ से ज्ञ से ज्ञानी बनाती हैं। अतः हमें अपने मूल को भूलना नहीं चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि नीलांचल सेवा समिति शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अनेकों जनसेवा कार्य कर रहे हैं.आप लोगो को भी भारतीय संस्कृति को बनाये रखते हुए शिक्षा क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ना होगा.
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, सरस्वती शिशु मंदिर संरक्षक रामचंद्र अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य रमेश कर, प्राचार्य नंदू निर्मलकर, प्रधानाचार्य भरोसराम साव, पूर्व अध्यक्ष लच्छीलाल भोई, अध्यक्ष धनेश्वर साहू, सचिव सौम्यरंजन साहू, सह सचिव व पूर्व जि.पं. सदस्य पुष्पलता साव एवं सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त शिक्षकगण, छात्र छात्राएं उपस्थित रहें.