बसना

16 जनवरी से श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की होगी शुरुआत: आयोजन को लेकर नीलांचल सेवा समिति संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में की गई बैठक, प्रसिद्ध कथावाचक हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी सभी को श्रीकृष्ण की भक्ति में करेंगे सराबोर

बसना.नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय सभागृह में 16 जनवरी से 24 तक सर्व समाज श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति एवं समस्त बसना विधानसभा क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम संयोजक एवं नीलांचल सेवा समिति संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी से दशहरा मैदान में भागवत कथा की आयोजन होगी। जिसमें प्रथम दिवस हाई स्कूल मैदान से नगर भ्रमण करते कथा स्थल दशहरा मैदान के लिए 25 हजार की संख्या में कलश यात्रा निकाली जाएगी। एवं प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कथा चलेगी। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में देश विदेश की प्रसिद्ध कथावाचक श्री हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी अपने श्रीमुख से सभी को श्रीकृष्ण की भक्ति से सराबोर करेंगे। उक्त बैठक में काफी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार गई। कथा संयोजक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी धर्मप्रेमियों से इस कथा का धर्म लाभ उठाने का आव्हान किया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक समिति गठित किया गया है। जिसमें श्री हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी एवं टीम के भोजन, रुकने, लाने ले जाने के व्यवस्था के लिए सतीश देवता, जुगेश्वर बाग, अशोक जोशी, सूर्यनारायण गोयल, रामरतन अग्रवाल, बलदेव मिश्रा, जगदीशदास, मुख्य स्टेज में फुलमाला, फल, पूजा सामान, अतिथि सामान, स्वागत सामान, सभी महाराज के लिए चाय पानी व अन्य सामाग्री की व्यवस्था के लिए अदिति, सजनी, मीरा साव, मंजूदास, अर्चना विश्वास, विकास वाधवा, गौरव अग्रवाल, वीआईपी व वीवीआईपी लोगों के व्यवस्था के लिए शीत गुप्ता, प्रकाश सिन्हा, मुकेश दुबे, मुकेश जोशी, विमला बेहरा, मोनिका मैथ्यूज, पंडितों की व्यवस्था एवं पूजन सामग्री के लिए किशोर महाराज,बिष्णु महाराज, सतीश देवता, मुकेश दुबे,प्रचार-प्रसार के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए विक्की सलुजा, जतिन ठक्कर, बालमुकुंद साहू, स्मिथ कोसरिया, सतीश प्रधान, जगतराम प्रधान, कन्हैया प्रधान, प्रेमशंकर प्रधान, चमन सेन, परसुराम कन्नौजे सोनू छाबड़ा, विजय चौधरी, कमलेश डडसेना, प्रमोद प्रधान, कमल साहू, किरण पटेल, किशोर कानूनगो, संतोष मांझी, ब्रजेन्द्र प्रधान, उत्तर पटेल, शिशुपाल प्रधान, ललित साहू, संतलाल नायक, टीकेश्वर सिदार, बिरेंद्र प्रधान, अजय प्रधान, गोपाल गडतिया, उपेन्द्र साव, लाला अमरनाथ, महेंद्र प्रधान, खोलबाहरा निराला, लोकनाथ साव, हरजिंदर सिंह, भोजकुमार साव, कमलेश साव, योगेश साव, चमरा स्वर्णकार, बसंत पटेल, शोभित मांझी, कमलध्वज पटेल, त्रिलोचन भोई, मोहित पटेल, ब्रजेश यादव, साफ सफाई व्यवस्था के लिए गजेन्द्र साहू, डेनियल पीटर, सोनू सोनवानी, बिरेंद्र बघेल, निरंजन सफाई टीम, गोलू अग्रवाल, सुमित अग्रवाल बीडी, आनंद अग्रवाल, फुलमाला- पूजा सामान – प्रसाद व्यवस्था के लिए विकास वाधवा, आकाश सिन्हा, सुनील चौहान, सुमित अग्रवाल बीडी, निर्मलदास, उत्तम, टेंट लाइट साउंड व्यवस्था के लिए कोमल मोहंती, वेदप्रकाश पटेल, पारसमणी पटेल, विकास वाधवा, देव यादव, आबिद खान, हेमंत अग्रवाल, विक्की सलुजा, जतिन ठक्कर, मीडिया- पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार , सोशलमीडिया,इलेक्ट्रॉनिक व प्रींट मीडिया, रीपोर्टींग, शार्ट विडियो बनाना, ग्रुप में चलाना, हाईलाइट विडियो चलाना, प्रतिदिन अपडेट के लिए निशांत भारद्वाज, प्रकाश सिन्हा, संजय तायल, देशराज दास, देव यादव, जीवनदास, बैठक व्यवस्था प्रेम बाउंसर टीम 25 महासमुंद, निर्मलदास, आकाश सिन्हा, गोलू कबाड़ी, सुमित अग्रवाल बीडी, आनंद अग्रवाल, मंच संचालन के लिए शीत गुप्ता, प्रकाश सिन्हा, तरुणदास, रमेश कर, नीलमणी प्रधान, अमित राठौर, किरण साहू, भोजन व्यवस्था के लिए विश्वामित्र बेहरा, अमित अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, निर्मलदास, विकास वाधवा, मुकेश कुड़ामल, भावेश अग्रवाल, सुनील कंसल, राजेश मेडिकल, बाउंसर टीम को जिम्मेदारी दी गई। श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर प्रचार प्रसार तेजी से किया जा रहा है साथ ही साथ ध्वज, तोरन, पोस्टर, फ्लेक्स, रंगीन लाइटों से पूरे बसना नगर को भगवा रंगों से रंग दिया गया है। बैठक के दौरान उपस्थित सभी को कार्यक्रम संयोजक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आईडी कार्ड व भगवा वस्त्र वितरण किया तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आयोजित इस बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, केके शर्मा,संयोजक निर्मलदास, हरजिंदर सिंह हरजू, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, डेनियल पीटर, विक्की सलुजा, संतोष मांझी, उत्तर पटेल, सोनू छाबड़ा, उपेंद्र साव,किरण पटेल, वीरेन्द्र प्रधान, चमरा स्वर्णकार, बसंत पटेल,महेंद्र प्रधान, कमलध्वज पटेल, भोजकुमार साव, संतलाल नायक, चमन सेन, प्रमोद प्रधान, सतीश प्रधान, विजय पटेल, सचिन रोहिल्ला (सन्नी), कमल साहू, , लक्ष्मी दीप, शीला बारिक, मंजुलता दास, उपेंद्र प्रधान सहित अन्य शामिल हुए।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button