
नीलांचल जनसंपर्क टीम ने ग्राम जेवरा एवं बिछीया में डॉ.सम्पत अग्रवाल के सेवा कार्यो की दी जानकारी, 150 लोगों का तीन सदस्यता बुक जमा किया।
बसना । नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र ग्राम जेवरा एवं बिछीया में जन संपर्क कर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की तथ्य को साकार रूप देते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक संख्या में नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर जनसेवा कार्यों का लाभ लेने की बात कही। इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम ने 150 लोगों का तीन सदस्यता बुक जमा किया।
इस विशेष जनसंपर्क में नीलांचल जनसंपर्क टीम केके शर्मा, अश्वनी प्रधान,विजय पटेल सुनील चौहान,जयंत साव के साथ ग्राम जेवरा में ग्राम प्रमुख लखेश्वर साव, बाबूलाल पटेल, लखेराम बंजारा, मोहन राठौड़,बलराम बंजारा, ईश्वर सेन, चंद्रकुमार नायक, गोलू सेन, नवीन मलिक, गोकुल बंजारा, मालिकराम बंजारा, लेखराम पटेल, रथराम नायक, गंगाधर पटेल, विद्याचरण बंजारा, रथलाल पटेल एवं ग्राम बिछीया में राजेश गडतिया, दीपक साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।