
दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह में सीतापुर पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना अंचल (नीलांचल सेवा समिति पिरदा सेक्टर) के ग्राम सीतापुर में 01 फरवरी से 02 फरवरी तक आयोजित दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्यों ने बाजे गाजे के साथ फुलमाला से स्वागत सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम जीराडबरी टीम एवं ग्राम परसकोल के बीच चल रहे मैच को देखा जिसमें ग्राम जीराडबरी की टीम मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा। वहीं दुसरे मैच जो कि महाकाल चनौरडीह एवं सराईपतेरा के बीच खेला जाना है खिलाड़ियों से भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन करते बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान बालिकाओं ने पारंपरिक परिधान में लोकगीतों में नृत्य प्रस्तुत किया।भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने प्रतियोगिता आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी है। खेलों से अनुशासन और संयम की भावना का विकास होता है। खेलों से मनुष्य में उचित निर्णय क्षमता का विकास होता है। शिक्षा के साथ खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सहयोगी होता है।ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक लखपति प्रधान, सरपंच परसुराम विशाल, ग्राम पटेल वनवास साण्ड, सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान, पीआरओ अश्वनी प्रधान, विद्युत विभाग अधिकारी हरिचरण प्रधान, बरनाइदादर विद्यालय प्राचार्य सुरेन्द्र भोई, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रधान, शिक्षक संजीत प्रधान, जयलाल भोई, आयोजन समिति अध्यक्ष नवीन प्रधान, उपाध्यक्ष शेखर साहू, कप्तान दीपक भोई, उप कप्तान राहुल भोई, सचिव प्रभात विशाल, सह सचिव विक्रम साण्ड, मैनेजर प्रफुल्ल प्रधान, राष्ट्रीय कबड्डी निर्णायक हेमंत बारीक, मुकेश साहू, मिनकेतन पटेल, वरुण बाघ, मोहित प्रधान, परमेश्वर बारीक, प्रमित साहू, बिरहबसन्न भोई, परसुराम विशाल, सुकलाल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहें।