
ग्राम पिपरौद एवं खेमड़ा में अष्ट प्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल… पूजा अर्चना कर क्षेत्र की विकास और खुशहाली की कामना की…
बसना. ग्राम पिपरौद एवं खेमड़ा में अष्ट प्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के तरक्की और खुशहाली की कामना की। यहां आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ व उडीसा राज्य की किर्तन दलों ने अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से श्रद्धालुओं के मन मोह लिया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को प्रतिदिन कम से कम सुबह और सायंकाल में भगवान की स्तुति करनी चाहिए क्योंकि इससे हमें ऊर्जा का संचार होने के साथ सदबुद्धि, सुख शांति व खुशहाली की प्राप्ति होती है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर ग्राम पिपरौद में पुजारी सीताराम, ग्राम गौटिया दिलीप प्रधान, सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू, सह प्रभारी विजय चौधरी, ग्राम प्रभारी अविनाश भोई, पिंटू प्रधान, मनीष प्रधान, जुगेश्वर भोई, कृष्ण रंजन भोई, उच्चब बेहरा, भुवननंद वैष्णव, विनय भोई, त्रिलोचन विशाल, नरेश बरिहा, प्यारे लाल भोई, दुर्योधन भोई, त्रिलोचन यादव, घनश्याम पटेल, सबेलाल पटेल, उमाकांत कानूनगो, गजेन्द्र चौधरी, बजरंग अग्रवाल तथा ग्राम खेमड़ा में महाराज चंद्रमणी होता, यजमान बिसीकेशन बगर्ती, प्रतिमा बगर्ती, रमेश पटेल, प्रमोद होता, जोरा बगर्ती, सत्यवान बगर्ती, सुनील बढ़ाई, यशपाल बगर्ती, रिषभ बगर्ती, सतीश यादव, सुभाष बढ़ाई, ग्रामीणजन सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।