
किशनपुर में प्रकट हुआ शिवलिंग,भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया दर्शन मंदिर निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार रुपये का सहयोग ।
पिथौरा. बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के किसान लिंगराज बारिक के खेत में लगभग 15 दिन पूर्व शिवलिंग प्रकट होने की खबर सोशल मीडिया में तेजी से फैलने लगा देखते ही देखते गांव में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पडा, शिवलिंग के दर्शन के लिए दुर दुर से श्रद्धालु घर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं एवं हर समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है,नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ताओ एवं नीलांचल सेवा समिति सदस्यों के साथ दर्शन करने पहुंचे।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शिवलिंग प्रकट स्थल पहुँच कर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर क्षेत्रवासियों की मंगल कामना करते हुए मंदिर निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार रुपये का सहयोग किया।
इस दौरान नीलांचल सेवा समिति किशनपुर सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान, भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, छिबर्रा सेक्टर प्रभारी चमन सेन, लाखागढ सेक्टर प्रभारी बालमुकुंद साहू, सुखीपाली सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान, बसंत पटेल, उग्रसेन पटेल सहित बडी़ संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहें।