
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा : भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में हुए सम्मिलित
बसना. ग्राम देवरी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पू्र्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल सम्मिलित हुए। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा मंच पर पहुँच कर श्रीमद्भागवत कथा पुराण की पूजन की एवं कथावाचक श्री देवराज मिश्रा को शाल श्रीफल भेंट कर पुष्प हार पहनाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन का सार है। इसके सुनने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। साथ ही साथ मनुष्य के जीवन से सभी दुख, दर्द की समाप्ति व सुख समृद्धि और खुशहाल जीवन की प्राप्ति होती है। पिछले माह 16 जनवरी को नीलांचल सेवा समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा बसना नगर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम दिवस 25000 से भी अधिक माता बहनों की भक्ति और सहयोग से एक ही रंग के परिधान में विशाल भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह भव्य कलश यात्रा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो दो रिकॉर्ड दर्ज करा एक बार फिर बसना क्षेत्र के नाम का परचम पूरे विश्व में लहराया।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में फरवरी मार्च में सांकरा, गढफुलझर, पिरदा एवं बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री नरेंद्र साहू, जोन प्रभारी मोहन साव, कन्हैया साव, नजीर लाल साव, बिरंची दास महाराज, महाराज चिंतामणी वैष्णव, मुरारी साव, पुरंदर साव, अर्जुन साव, हरिबंधू साव, नरेश साव, पुरंदर साव, देवल नैरोजी, डालिम साव, मुकेश साव, सुनील डडसेना, तुलेजी, देवानन्द साव, डोलामणी साव, त्रिलोचन साव, भोजराज साव, डिगम्बर डडसेना, मोहन साव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।