
नीलांचल सेवा समिति : सांकरा में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए सांसद श्री चुन्नीलाल साहू
सांकरा (19 फरवरी)/सांकरा नगर के अटल समरसता भवन में नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों के सहयोग से नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए बसना विधानसभा के लोगों के सम्पूर्ण उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क नेत्र जाँच शिविर, विशाल रक्तदान शिविर एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में महासमुंद लोकसभा के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू एवं भाजपा के दिग्गज नेतागण शामिल हुए। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल परिवार के सदस्यों के साथ फुलमाला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत सम्मान किया। इस दौरान श्री चुन्नीलाल साहू ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया।
इस मौके पर श्री चुन्नीलाल साहू ने नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि लाखों करोड़ों में कोई एक होता है, जो क्षेत्रवासियों को अपना परिवार मानकर इस प्रकार के निस्वार्थ सेवा करता है। उसमें से एक डॉ.सम्पत अग्रवाल हैं जो क्षेत्रवासियों को अपने परिवार के मानकर सेवा करते हैं। मैं श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ कि डॉ.सम्पत अग्रवाल हमेशा क्षेत्रवासियों की सेवा करते रहें। और उनको क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहें।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री दुलीकेशन साव, सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, भाजपा सांकरा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, सांकरा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द साव, मनोहर साहू, बीजेपी नेता रोहित नायक, प्रदेश प्रवक्ता सतनामी समाज नरेंद्र बोरे, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, विक्की सलुजा, सोनू छाबड़ा,कामेश बंजारा, हरजिंदर सिंह हरजू, जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती 18 सेक्टर प्रभारी, नीलांचल परिवार सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।