
धान बेचने के दो-तीन माह तक पैसा नहीं मिलने पर सभी किसान सोसाइटी और बैंक का चक्कर काट काट कर हदाश हो गए थे किसान नेता अशवंत तुषार से मिलने के बाद समस्या से मिला समाधान
महासमुंद ( छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सिरपुर क्षेत्र के ग्राम बंदौरा,रायमुरा,चुहरी,बोरिद, केडियाडीह,पसिद,फुशेरा,छपोरा, अचानकपुर, खिरसाली, नानबरूद, गुरुडीह,जलकी, अछोला, और आस-पास के अधिक गांव के किसानों का धान बेचने के दो-तीन माह तक पैसा नहीं मिलने पर सभी किसान सोसाइटी और बैंक का चक्कर काट काट कर हदाश हो गए थे।फिर किसान नेता अशवंत तुषार साहू से मिलकर अपनी समस्या को बताया।
किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने ( NIC ) के संबंधित अधिकारी से मिलकर चर्चा कर आईएफसी कोड के जो भी समस्या है उसको निराकरण कर जल्द से जल्द किसानों का पैसा उनके खाते में डालने के लिए कहकर सभी किसानो के सिग्नेचर के साथ ज्ञापन दिया था।उसके दो तीन रोज बाद सभी किसानों का पैसा उसके खाते में आ जाने के बाद सर्वप्रथम इंडियन बैंक के मैनेजर सौम्या सुमन व सभी किसानों ने फोन के माध्यम से किसान नेता अशवंत तुषार साहू का धन्यवाद व आभार ज्ञापित कर उनके राजनीतिक व उज्जवल भविष्य उत्तम स्वास्थ्य का कामना किया |