
रामचरित्र मानस जीवन जीने की तरीका सिखाता है-नीलांचल प्रतिनिधि
बसना(छत्तीसगढ़)//ग्राम भैंसाखुरी में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया, जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर कथा रसपान किया।
सर्वप्रथम नीलांचल प्रतिनिधिमंडल ने श्री रामजी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुखद जीवन व मानव कल्याण की कामना की।
नीलांचल प्रतिनिधि व नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू ने कहा रामचरित्र मानस हमारी संस्कृति का राजमुकुट है, राम चरित्र मानस हमें सत्य मार्ग दिखाता है, जीवन जीने की तरीका सिखाता है, यह केवल कथा नहीं मानव जीवन का दर्शन है, राम कथा को जो भी अपने जीवन में उतार लेता है, उसका संस्कार परिवर्तन होने के साथ-साथ व्यक्ति सेवाभावी, हर एक प्राणी के लिए दया भाव, सबके प्रति प्रेम भाव रखने वाला व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बना लेता है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा स्वास्थ्य, सांस्कृतिक, शिक्षा, खेल इत्यादि क्षेत्रों में किए जा रहे जनसेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान रामभक्तों ने जय श्री राम, जय जगन्नाथ महाप्रभु, जय नीलांचल सेवा समिति के जयकारे लगाए।
रामचरित्र मानस कथा के आयोजन के पावन अवसर पर ग्राम गौटिया प्रेमलाल नायक, सरपंच कन्हैया नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, हरजिंदर सिंह, टिकेश्वर सिदार, विजय पटेल, उद्धव पटेल, लोकनाथ खुंटे, गणेश राम चौहान, हडिप्पा सिदार,रेशम लाल डडसेना,घुराऊ सिदार, दासरथी चौहान, सतीश नायक, प्रेम लाल चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।