बसना

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, कहा- खेलकूद लोगों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।

बसना. ग्राम चिमरकेल में क्रांति क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पू्र्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल होेकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ीयो का उत्साहवर्धन किया। इसके पू्र्व आयोजन समिति व ग्रामवासियों के द्वारा बाजे गाजे के साथ फुलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकुद न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि ये एक खिलाड़ी को कई चीजें भी सिखाता हैं जो उसे जीवन में एक बेहतर इंसान बनने में उसकी मदद करता हैं। खेल एक खिलाड़ी को, जीवन के वैकल्पिक चरणों पर प्राप्त सफलता और असफलता से साझा करने की कला, सामूहिक रूप से किसी समस्या से निपटने, बैक अप लेने तथा महत्वपूर्ण परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद करना सिखाता हैं। यह उनके नेतृत्व और टीम के साथ काम करने के गुणों को भी निखारता है। खेलकुद एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। यह लोगों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में 26 फरवरी को गढफुलझर, 05 मार्च को पिरदा एवं 12 मार्च को बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे। प्रतियोगिता आयोजकों एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नीलांचल सेवा समिति लगातार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहा है और बसना क्षेत्र के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए सभी क्षेत्रवासी देखना चाहते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोलता समाज सभापति वेणुधर साहू, ग्राम पंचायत चिमरकेल सरपंच गोरेलाल सिदार, उप सरपंच नरेंद्र डडसेना, गौटिया फलाधर सिदार, कलार समाज केन्द्र उपाध्यक्ष बिहारी लाल डडसेना, सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान, जोन प्रभारी मुरलीधर नायक, पीआरओ मीरा साव, संतलाल सिदार, देव कुमार साव, कप्तान अरुण साव, उप कप्तान चुलामणी सिदार, रोहित डडसेना, सुरेश कोसरिया, मोहन लाल साव, हेमंत निषाद, मोतीलाल डडसेना, रमेश साव, चैन कुमार डडसेना, मेषराम सिदार, सोनकमार सिदार, माधवदास, दिगम्बर साव, नंदकुमार साहू, दिनबंधु पाण्डे सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button