
अनसुला:नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल श्रीकृष्ण हरीकीर्तन में हुए शामिल
सांकरा (छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा के अनसुला में श्री कृष्ण हरीकीर्तन का आयोजन किया गया।
जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
समस्त ग्रामवासियों ने उत्साह से श्री अग्रवाल का पुष्पहार ,वस्त्र परिधान व श्रीफल से स्वागत अभिनंदन किया।तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों की उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना की।
लोगों को संबोधित करते हुए नीलांचल संस्थापक ने नीलांचल सेवा समिति की सेवा कार्यों के बारे में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को बताया व नीलांचल में अधिक से अधिक सदस्यता लेंकर लाभ लेने की बात कही एवं नीलांचल भवन में स्थापित जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन करने का निमंत्रण दिया।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, कार्यालय प्रभारी राकेश दास,पीआरओ अश्वनी प्रधान, ग्राम प्रभारी कौशिक साहू, शिवकुमार साहू, प्रमोद प्रधान, कुलदीप साहू, अरविंद साहू, राजकुमार साहु, जगदीश भोई, टिकेलाल साहू,अरक्षीत साहू, कौशिक साहू व समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।