
बसना
बजरंग दल प्रखण्ड अध्यक्ष नरेश साहू के जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल हुए डाॅ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि।
बसना । बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष नरेश साहू के जन्मदिवस के अवसर पर गढफुलझर गढ परिसर मेंआयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पुर्व अध्यक्ष डाॅ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान गढफुलझर संयोजक हरजिन्दर सिंह हरजु, पार्षद शीत गुप्ता, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, मीडिया सलाहकार प्रकाश सिन्हा,रुद्रप्रताप भोई, राकेश दास, गजेंद्र भोई, प्रवेश पांडे, चिंतामणि बरिहा, योगेश विश्वकर्मा, कौशल भोई, कृष्णा साहू,प्रताप नायक, बायलोचन विश्वकर्मा सहित प्रमुख लोगों ने शुभकामनाएं दी।