
रायपुर
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन का डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भाजपा गमछा व गुलदस्ता भेंटकर किया आत्मीय स्वागत
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह प्रभारी श्री नितिन नबीन विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ में पुनः भाजपा सरकार बनाकर सबका साथ सबका विकास का लाभ छत्तीसगढ़ के जनता को दिलाने के संकल्प से छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उनका भाजपा गमछा पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप जी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या गुंजन प्रजापति जी, प्रदेश सह संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संजू नारायण सिंह जी, अमित मैशरी जी एवं पार्टी के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।