महासमुन्द

सुपर 40 निशुल्क कोचिंग सेंटर बागबाहरा में हुआ टेस्ट परीक्षा का आयोजन

बागबाहरा.कोरोनाकाल के दौरान प्रभावित निशुल्क कोचिंग संस्थान सुपर 40 बागबाहरा में इस वर्ष फिर से ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

विकासखंड बागबाहरा में क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को उच्च विद्यालय जैसे कि नवोदय विद्यालय, प्रयास,सैनिक विद्यालय, एकलव्य विद्यालय,जवाहर उत्कर्ष विद्यालय आदि में चयन एव प्रतिस्पर्धा के इस युग में छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए प्रारंभ किए गए निशुल्क कोचिंग सेंटर में रविवार को कक्षा 5 वी और कक्षा 8 वी का टेस्ट परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमे सुपर 40 के 80 छात्र छात्राओं के अलावा विकासखंड बागबाहरा के 150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।सुपर 40 कक्षा 5 वी के संयोजक सेवाभावी शिक्षक हीरासिंग नायक व्याख्याता गणित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बागबाहरा,श्री जितेंद्र दीवान शिक्षक मिडिल स्कूल गबौद ने बताया कि इस वर्ष से प्रयास विद्यालय में चयन हेतु कक्षा 8 वी के छात्र छात्राओं को भी शामिल किया गया है।परीक्षा के दौरान श्री राजकुमार चंद्राकर,श्री अनिल चक्रधारी,श्री सुभाष चंद्राकर,श्री जगदेव साहू,श्री योगेश चंद्राकर,श्री दौलत दीवान,श्री रहमान खान,परस राम ठाकुर,धीरज तिवारी,अविनाश साहू,शीतल सिंह बंजारा,अश्विनी सर आदि उपस्थित रहे।मुख्य परीक्षा के पूर्व तैयारी हेतु इस प्रकार के टेस्ट एग्जाम छात्र छात्राओं को बेहतर तैयारी में मदद करता है।मार्च के अंतिम सप्ताह में एक और परीक्षा का आयोजन होना है।विकासखंड बागबाहरा के बीईओ वर्मा सर,नितिन लहरे सर,प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बागबाहरा श्रीमती मधु सिरमौर ,डॉक्टर राजकुमार टंडन व्याख्याता हिंदी ने सभी छात्रों को अग्रिम बधाई दी है। उक्त जानकारी बसना से कामेश बंजारा ने दी।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button