
शोक कार्यक्रम में शामिल होने गढफुलझर पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, कहा- सभी क्षेत्रवासियों को मैं अपना परिवार मानता हूँ।
बसना.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शोक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम गढफुलझर पहुंचे तथा जहां उन्होंने स्व. गंगाराम बीसी, स्व. दयानिधि बीसी, स्व. अरूण बरिहा, स्व. जनकराम बरिहा, स्व.सोनाचंद भोई को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मशांति के लिए प्रार्थना करते परिजनों को शाल श्रीफल भेंट कर शोक व्यक्त किये।
भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को मैं अपना परिवार मानता हूँ, जो लोग कोरोना काल में अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए उनके आत्मशांति एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था।
इस दौरान भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुवर्धन प्रधान, पूर्व माटीकला अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे, भाजपा नेता जसवीर सिंह, संयोजक हरजिंदर सिंह, जोन प्रभारी जितेंद्र सिंह, सचिव गजानंद पाण्डे, भाजपा नेता सुरेश साहू, कांग्रेस महामंत्री महिपाल सिंह जटाल, बसना मंडी अध्यक्ष मंजीत सिंह, भोलसिंह सिदार,सचिव कुशल रात्रे, कार्यालय प्रभारी रविन्द्र साव, विवेक बीसी सहित परिजन उपस्थित रहें।