
पिथौरा
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने 10 अंचलवासियों का कराया मोतियाबिंद का ईलाज
पिथौरा .नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक,नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासी के अच्छी स्वास्थ्य के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा एवं उपचार सेवा जारी किया गया है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा देवसराल निवासी मोहनमोती सिदार, शांताबाई पटेल, प्रेमबाई पटेल, सुमित्राबाई, दोलोबाई पटेल, युधिष्ठिर पटेल, गोवर्धन सिदार एवं सांकरा निवासी शेखसफी बेग, फगुलाल राणा, कन्हैया लाल राणा को नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से रायपुर भेजा गया एवं मोतियाबिंद का ईलाज कराकर सकुशल गृह निवास पहुंचाया गया।