
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल गजल एवं सुफी संगीत संध्या में हुए शामिल
रायपुर। वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में सुर तरंग द्वारा आयोजित ‘शाम ए सुकून’ गजल एवं सुफी नाईट कार्यक्रम में बजरंग बंसल, नरेंद्र पाल सिंग एवं मोनिका तिवारी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल दीपक हटवार, निंदरपाल सिंह, अमर बंसल, बालाजी हास्पिटल चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक, योगेश अग्रवाल, डॉ. भारती बंधु, ललित अग्रवाल, आर एन सिंगला, लक्ष्मी नारायण लाहोटी, बजरंग अग्रवाल ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम आयोजकों के द्वारा भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का शाल श्रीफल व मोमेंटो से सम्मानित किया। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आयोजकों को इस सुंदर कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।