
धनसीर:शिवडोंगरी में कार्तिक महोत्सव एवं आंवला भात का आयोजन
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम धनसीर के शिवडोंगरी में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव एवं आंवला भात का आयोजन जय सिद्ध बाबा शक्तिपीठ के द्वारा किया गया है ।
बिलाईगढ़ से 10 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित ग्राम धनसीर के जय सिद्ध बाबा शक्तिपीठ शिवडोंगरी के द्वारा कार्तिक महोत्सव एवं आंवला भात का आयोजन किया गया है ।
जय सिद्ध बाबा सेवा समिति धनसीर एवं ग्रामवासियों से प्राप्त समाचार के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा, आंवला दूध भात अध्यात्मिक बाबा ब्रह्मचारी श्री रामेश्वर चैतन्य महाराज के नेतृत्व में एवं श्री श्री 1008 श्री स्वामी रामदास गोपाल महाराज मारुती धाम देवघाट एवं पूज्य गुरुदेव भुनेश्वरानंद सरस्वती महाराज इसावास्य आश्रम गंगोत्री हिमालय के शुभाशीष में पूजा पाठ एवं प्रसादी का आयोजन किया गया है ।
आध्यात्मिक बाबा ब्रह्मचारी श्री रामेश्वर चैतन्य महाराज के अनुसार यह ऐतिहासिक पावन धरा संत महात्माओं की तपोस्थली सिद्ध पीठ शिवजी की अलौकिक सिद्ध शक्तियां यहां विद्यमान है श्रद्धा भक्ति और विश्वास से आने वाले सभी दीन दुखियों और भक्तों की पवित्र मन से दर्शन एवं विधिवत पूजा पाठ करके करने से संपूर्ण मनोकामनाएं सिद्ध और कष्ट निवारण होते हैं। कार्तिक महोत्सव की व्यापक तैयारियां ग्रामवासियों के द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है जहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचेंगे।