
पिथौराविवाह कार्यक्रम
जाड़ामुडा (आरंगी) : विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा//बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जाड़ामुडा (आरंगी) निवासी श्री संतलाल प्रधान – श्रीमती जयंती प्रधान के गृह निवास में आयोजित विवाह कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए। उन्होंने उनकी सुपुत्री “देवंति (मनीषा)” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं पूरे परिवार की खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर प्रमुख रुप से नीलांचल सेवा समिति गढफुलझर सेक्टर प्रभारी एवं गढफुलझर मण्डल प्रभारी महेन्द्र प्रधान, पथरला सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अजय प्रधान, पीआरओ अश्वनी प्रधान, भागीरथी, दासरथी, मिनकेतन, उसत, धनुर्जय, प्रहलाद, स्वरुप, निराकार, मनोहर, मनोज, यशवंत सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।