पिथौराशिक्षा

हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर योगदान देना चाहिए : डॉ.सम्पत अग्रवाल, श्री कृष्णा इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

पिथौरा. सांकरा नगर स्थित श्री कृष्णा इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। मुख्य अतिथि व आयोजकों के द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समस्त विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का चंदन वंदन व पुष्पगुच्छ से स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, गीत एवं नृत्य प्रस्तुति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला ,संस्कृति से जोड़ना है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होते हैं।विद्यार्थी देश के भावी नागरिक हैं, विद्यार्थी भारत का भविष्य है। हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर योगदान देना चाहिए। क्योंकि बिना शिक्षा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करना असंभव है। नीलांचल सेवा समिति के नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते जनसेवा कार्यों से जुड़ा हूँ। जो व्यक्ति या संस्थान शिक्षा, खेल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। उसमें मेरा हमेशा सहयोग रहता है। और आगे भी सहयोग करता रहुंगा। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम हरिनाम संकिर्तन, श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में फरवरी मार्च में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।

इस मौके पर अध्यक्ष कंवलजीत सिंह छाबड़ा, धनीराम साहू, संरक्षक गजेन्द्र चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद साहू, प्रिंसिपल दीपक साव, वाइस प्रिंसिपल नीता साहू, नीलांचल सेवा समिति सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सह प्रभारी कमलेश डडसेना, प्रेम पटेल, पींटू प्रधान, ताम्रध्वज साहू,विद्यालय परिवार सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button