
ग्राम छान्दनपुर में अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन का हुआ आयोजन, भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पूजन कर समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
बसना। ग्राम छान्दनपुर के अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन बैठकी कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर समृद्धि और खुशहाली की कामना की। आयोजक समिति के द्वारा श्रीफल व अंगवस्त्र भेंट कर पुष्पहार से स्वागत किया गया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र का जो व्यक्ति निरंतर जाप करता है। उसके जीवन में सुख शांति, धन और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। और हर एक मनोकामना की पूर्ति होती है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा के द्वारा किये जा रहे समस्त जनसेवा कार्यो के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल रायपुर एवं नीलांचल सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से बसना नगर में 400 बिस्तर वाली सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का जल्द शुभारंभ किया जायेगा। 400 बिस्तरों के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अब तीन स्पेशलिटी विभाग, एडवांस कैथ लैब,70 बिस्तरों वाला आईसीयू की सुविधाएं मिलेगी। बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
उक्त कार्यक्रम में महाराज जनार्दन पण्डा, यजमान श्याम सुंदर भोई, सरपंच प्रतिनिधि नकुल नंद, उप सरपंच मोहन साव, उदयराम पटेल, सुकराम पटेल, नाथूराम पटेल, सन्यासी भोई, कन्हैया पटेल, चप्पत पटेल, अंतर विशाल, संजय भोई, रोहित भोई, उपेन्द्र सेठ, शिक्षक किशोर पटेल, वेणुधर थनापति समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।