
थाना गिधौरी द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में महुवा शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
गिधौरी-टुण्ड्रा (बलौदाबाजार) 08.03.2022//
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा के मार्गदर्शन , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पिताम्बर पटेल, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी बलौदा बाजार श्री अभिषेक सिंह के व्दारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण साहू व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना गिधौरी क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति गिधौरी तरफ से भारी मात्रा में महुवा शराब रखकर बरपाली की ओर जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मेन रोड बरपाली मोड़ के पास घेरा बंदी कर दो व्यक्ति को पकड़े जिसके नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम 01.किरण पैकरा पिता तुलसी पैकरा उम्र 30 साल ग्राम पहन्दा दतान हाल ग्राम कुर्राहा 02. बाबूलाल पैकरा पिता हगरू पैकरा उम्र 50 साल ग्राम कुर्राहा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार का रहने वाला बताये जिसके कब्जे से एक बोरी के अंदर 20-20 लीटर के प्लास्टिक जरीकेन के अंदर 20-20 लीटर जुमला 40 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 4000/- व एक मोटर सायकाल होंडा ड्रीम नियो 110 कीमती 15000/-रुपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया l आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है
संपूर्ण कार्यवाही में थाना के ASI रामाधार साहू, आर.भारत पैकरा, संजय ध्रुव, अजय कैवर्त एवं समस्त थाना गिधौरी स्टाफ का विशेष योगदान रहा