
कलेक्टर ने दामाखेड़ा पहुँचकर मेले सम्बंधित तैयारियों का लिया जायजा
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)// 13 से 19 मार्च तक आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध दामाखेड़ा मेला के तैयारियों संबंध में आज कलेक्टर डोमन सिंह दामाखेड़ा पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला स्थल,हैलीपेड एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले से सम्बंधित अधिकारियों को मेले के 3 दिन पूर्व शत प्रतिशत तैयारियों को पूर्ण करनें के निर्देश दिए है। जिसमे विशेष रूप से अस्थाई पेयजल,सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लाईट,चिकित्सा,फायर ब्रिगेड, बैरिकेडिंग व्यवस्था सहित सम्पूर्ण मेला स्थलों को साफ सफाई व्यवस्था करनें के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था पुलिस पुलिस प्रशासन की ओर से रहेंगी। बैठक में श्री सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब वंशावली प्रतिनिधि सभा दामाखेड़ा के अध्यक्ष प्रमोद साहू कलेक्टर को मेले के दौरान होने वाली छोटी छोटी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस वर्ष किसी भी तरह की समस्याएं नही होगी। जिला प्रशासन की और से शत प्रतिशत तैयारी की जा रही है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह तकलीफ ना हो। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, डीएफओ के आर बढई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, एसडीएम टी आर महेश्वरी समेत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षणइस दौरान कलेक्टर डोमन सिमगा स्थित तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सफाई एवं रिकॉर्ड रुम का जायजा लिया। उन्होंने अव्यवस्थित जमीन पर रखें हुए प्रकरणों एवं कागजात को व्यवस्थित तरीके अलमारी या रैक में रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस दौरान न्यायालय में लंबित प्रकरणों का भी जायजा लिया। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश देतें हुए कहा कि सभी प्रकरणों का निरकाकरण समय सीमा के भीतर होना चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर कोर्ट का दिन एवं गांव में भी जाकर सुनवाई कर प्रकरणों का निरकाकरण करना चाहिए। इस दौरान तहसीलदार बलराम तम्बोली उपस्थित थे।