
युवा ही इस देश के भविष्य हैं और उन्हें उचित अवसर पर प्रदान करवाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है: किसान नेता अशवंत तुषार साहू
महासमुंद (छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम फुशेरा मे आयोजित मातृ पिता वार्षिक सम्मेलन में किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए, ग्रामीणों ने चंदन गुलाल हार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।सर्वप्रथम माता सरस्वती के चैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
अशवंत साहू ने उत्बोधन मे कहा की यह गांव अत्यंत पिछड़ा है। बावजूद इसके यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है इनकी प्रतिभा को निखारने की। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहा है कि जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद की जाए। अशवंत साहू के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहली से पांचवी प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आए बच्चों को पुरस्कार का वितरण किया गया।
अशवंत साहू ने यह भी कहा कि युवा ही इस देश के भविष्य हैं और शिक्षा उन्हें उचित अवसर पर प्रदान करवाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान पोखराज प्रजापति ,राजू साहू, पितांबर लोधी ,जगदीश सिंह ठाकुर, सरवन निषाद ,पवन साहू ,नागेश साहू ,पुष्पानंद साहू, राकेश निषाद, निगम निषाद ,मोहन साहू, सीताराम साहू ,ओम प्रकाश साहू,राधे लाल साहू आदि उपस्थित हुए।