बसना

मंत्रोच्चार के बीच नीलांचल भवन का उद्घाटन, नंदी घोष रथ चक्र के दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब, पूरी के प्रमुख पुजारी पहुँचे बसना, विधिविधान से हुआ पूजन महाराष्ट्र की शिवारम्भ ढोल-ताशा व क्षेत्र के कीर्तन दल हुए शामिल

बसना (महासमुंद)// नीलांचल सेवा समिति के नवीन मुख्यालय का उद्घाटन एवं श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी के नंदीघोष रथ के पवित्र चक्र (पहिया) की स्थापना विधिविधान से हर्षोल्लास के साथ नीलांचल के नवीन भवन में की गई।

गौरतलब है कि भारत के प्रमुख चार धामों में से एक धाम श्री जगन्नाथ पुरी है। मंदिर प्रबंधन समिति ने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल के द्वारा निरन्तर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य से प्रभावित होकर आशीर्वाद स्वरूप पवित्र रथ च्रक सौंपा गया। जिसका बुधवार को पूरी जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख पुजारी श्री वासुदेव महापात्र, गणेश कुमार देवता पति समेत 10 पुजारियों द्वारा चक्र की स्थापना के पूर्व भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की प्राण प्रतिष्ठा पूजन मंत्रोच्चार के साथ की गई। रथ चक्र दशहरा मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो कि शहीद वीर नारायण चौक से होते हुए नीलाचल भवन पहुँची। श्री अग्रवाल ने कहा जगन्नाथ महाप्रभु जी के भक्तों के लिए नीलांचल भवन आस्था का केंद्र होगा। नंदीघोष रथ (चक्र) बसना में सदा सर्वदा के लिए स्थापित हो गया है। श्रद्धा से कोई भी व्यक्ति पूजा अर्चना कर सकता है।

इस भव्य कार्यक्रम के अखिल भारतीय धर्म जागरण समन्वयक विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख राजेंद्र प्रसाद धर्म जागरण विभाग के प्रदेश मंत्री अवधेश दुबे, सतनामी समाज के राजमहन्त प्यारेलाल कोसरिया, भूतपूर्व सैनिक वेणुधर साहू, अश्विनी प्रधान, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचंद्र अग्रवाल, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष जय नारायण अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नीलांचल सलाहकार अमित अग्रवाल, पार्षद किशन अग्रवाल, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, उत्तर पटेल, सतप्रीत सिंह छाबडा, किरण पटेल, वीरेंद्र प्रधान, हरजिंदर सिंह हरजू, चमरा स्वर्णकार, वेदराम कोसरिया, सतीश प्रधान, कन्हैया प्रधान, कमल ध्वज पटेल, खोलबहरा निराला,लोकनाथ साव, शिव किशोर साहू, मोहित पटेल, भोज कुमार साव, सोनू छाबड़ा, चमन सेन, उपेंद्र साव, संतोष मांझी, आकाश सिन्हा, विकास वाधवा , कमलेश डडसेना, जतिन ठक्कर, शिशुपाल प्रधान, अजय प्रधान, बृजेंद्र प्रधान, हेमंत बारिक, टिकेश्वर सिदार, मोहरसाय ओगरे, हेमचंद्र साव, अभय धृतलहरें, सोनू श्रीवास्तव, शिव किशोर साहू, विधिक सलाहकार एवं मुख्यालय प्रभारी शीत गुप्ता, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सहित हजारों की संख्या में सर्व समाज प्रमुख, नीलांचल सदस्य, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शोतोकान कराते संघ के सदस्य, क्रिकेट-कबड्डी के खिलाड़ी उपस्थित थे।

महाराष्ट्र की ढोल ताशा रही आकर्षक

उद्घाटन समारोह के भव्य आकर्षक के रूप में नागपुर (महाराष्ट्र) से शिवारम्भ ढोल ताशा ध्वज पथक की पूरे टीम तथा पूरे 18 नीलांचल सेक्टर से कीर्तन मंडली टीम ने शोभायात्रा में शामिल हुए। बसना नगर के मुख्य गौरवपथ में जन सैलाब उमड़ पड़ा, चौक- चौक में सर्व समाज, राम जानकी मंदिर समिति, अग्रवाल महिला मंच (उन्नति शाखा), संस्कार द राइजिंग स्कूल व मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्वल्पाहार एवं शीतल पेय की व्यवस्था की गई। नगर में कार्यक्रम को लेकर जमकर तारीफ व चर्चा हुई।

10 हज़ार लोगों को मिला पूरी मंदिर का प्रसाद

नंदीघोष रथ चक्र स्थापित होने के पश्चात जगन्नाथ पुरी के प्रमुख प्रसाद का वितरण लगभग 10 हज़ार लोगों को किया गया। रथ चक्र के दर्शन करने एवं नीलांचल भवन के उद्घाटन में आए हजारों लोगों के लिए महा भोग व भंडारा की व्यवस्था नीलांचल सेवा समिति के द्वारा की गई।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button