
मां वैष्णो देवी शक्ति पीठ रानीखोल उपकानार ग्राम तालाझर में चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर ज्योति प्रज्वलित करने पहुंचे किसान नेता अशवंत तुषार साहू
महासमुंद (छत्तीसगढ़)// सिरपुर क्षेत्र के ग्राम तालाझर में जय मां वैष्णो शक्तिपीठ रानीखोल उपकानार चैत्र नवरात्रि में दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। जिसमें शामिल होकर किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने अपने हाथों से ज्योति प्रज्वलित की। ग्राम सरपंच सुरेश यादव व बृजमोहन पटेल एवं आयोजक समिति के द्वारा चंदन गुलाल लगाकर श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया।
मां वैष्णो देवी के भव्य भंडारा में प्रसाद वितरण कर ग्राम वासियों से कुशलक्षेम जानकार गांव में समस्याओं से रूबरू हुआ, गांव वालों को संबोधित करते हुए कहा सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
अध्यक्ष बृज मोहन पटेल रायकेरा, संरक्षक यशवंत साहू बंदोरा, उपाध्यक्ष गैसु दीवान, गोपाल महामंत्री मन्नु धुव्र, कोषाध्यक्ष बिरेज पटेल, तालाझर, सचिव डॉ भागीरथी साहू ,तालाझर, सचिव पुरुषोत्तम पटेल, संचालक पति राम यादव बंदोरा, मोहन साहू ,विश्राम पटेल, मोहन पटेल ,नर्सिंग, मालिक राम यादव सहित अत्यधिक संख्या क्षेत्रवासी उपस्थित थे।