
लाटादादर : श्रीरामजी के अमृतमय कथा रसपान करने पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाटादादर में दो दिवसीय अखंड रामायण कथा का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल पहुंचे।
समस्त ग्रामवासियों ने श्री अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने श्रीरामजी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की स्वस्थ,सुखमय जीवन की कामना की। जनमानस को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के जनहित कार्यो के बारें में बताया व नीलांचल की सदस्यता लेकर अधिक से अधिक सेवा का लाभ लेने की बात कही।इस दौरान सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सह सेक्टर प्रभारी किशोर कानूनगो, हरजिंदर सिंह हरजु,मोहित पटेल, नारायण प्रधान, पंचू राम बरिहा, बंसीलाल चौहान, सत्यानंद प्रधान, अंतर्यामी प्रधान, छंदाचरणदास, अमृतलाल बरिहा, ईश्वर भोई, कुलेश पण्डा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।