
धनसीर : दिशा पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी पर्व। श्री गणेश जी की पुजा-अर्चना कर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
बिलाईगढ. आज श्री गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर दिशा पब्लिक स्कूल धनसीर में श्री गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कुल के सभी कर्मचारी ने शुभ मुहूर्त में श्री गणपति जी की स्थापना कर दूर्वा, अक्षत, मोदक, सिंदूर, चंदन, वस्त्र आदि अर्पित कर पूजा-अर्चना की तथा समस्त क्षेत्रवासियों को श्री गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी के जन्म का उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. श्री गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुआ उत्सव 10वें दिन अनंत चतुर्दशी को मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त होता है।
इस शुभ अवसर पर दिशा पब्लिक स्कूल धनसीर के डायरेक्टर मानिकपुरी सर, असिस्टेंट डायरेक्टर कर्ष सर, प्राचार्य कुमार सर, मिस अंजू, मिस गिरजा,मिस ज्योति, मिस ममता, मिस अंजली,आया दीदी, अनेकों कर्मचारी व गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे श्री गणेश चतुर्थी पर्व में शामिल हुए।