
बलौदाबाजार-भाटापारा
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल आशीर्वाद समारोह में हुए शामिल, लिलेश्वर चौधरी व संध्या चौधरी को नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
बलौदाबाजार। ग्राम छाता निवासी श्री भजोराम चौधरी – श्रीमती चमपबाई चौधरी के गृह निवास में आयोजित आशीर्वाद समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा उनके सुपुत्र “लिलेश्वर चौधरी” पुत्रवधू “संध्या चौधरी” को नव दांपत्य जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी एवं खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर नीलांचल सेवा समिति भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी मुकेश पटेल, पीआरओ विजय पटेल, लालसिंग पटेल, मोतीलाल पटेल, बुधदेव चौधरी, हरीता चौधरी, सहित परिवारजन मौजूद रहें।