
गुरु तेग बहादर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर संदेश यात्रा में शामिल हुआ:किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
महासमुंद(छत्तीसगढ़)// सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा एक संदेश यात्रा जो कि पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुए आज महासमुंद पहुंचने पर किसान नेता अशवन्त तुषार शामिल हुआ।
गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु ग्रंथ के समक्ष माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया व सभी सिख समुदाय के लोगों से मिलकर बधाई व शुभकामनाएं दिये।
यात्रा में विशेष रूप से गुरु तेग बहादर जी के जीवन से जुड़ी हुई ऐतिहासिक वस्तुएं गुरु जी की तलवार, उनके वस्त्र , और इंग्लैंड से मंगवाई गई श्री गुरु साहिब जी का विश्व का सबसे छोटा स्वरूप (गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड) दर्शन के लिए रखा गया है ।
यहां यात्रा झलप, तुमगांव होते हुए करीब 2 बजे महासमुंद पहुंची।पंज प्यारे एवम् गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में यात्रा के स्वागत के लिए सिख यूथ विंग एवम् लेडिस यूथ विंगबाइक, स्कूटी में बेमचा से उनका स्वागत अंबेडकर चौक होते हुए नेहरू चौक पहुंचें। जहां से पैदल गुरुद्वारा साहिब नगर कीर्तन निकले।
जगह जगह यात्रा का स्वागत किया जाएगा जिसके लिए बड़े पैमाने पर जिसमें किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने सिंधी समाज व सर्व हिंदू समाज के लोगों के साथ मिलकर पानी नाश्ता शरबत वितरण किया।