
रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में अन्सुला पहुँचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा के ग्राम अन्सुला में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
श्री अग्रवाल का भजन कीर्तन करते, श्रीफल,चंदन वंदन व पुष्पाहार से भव्य स्वागत किया गया।नीलांचल संस्थापक ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते खेल भावना बनाकर खेलने खिलाड़ियों और आयोजकों का धन्यवाद कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान, त्रिलोचन प्रधान, सोनू छाबड़ा,कमलेश डडसेना, विजय पटेल, उद्धव पटेल, विनय मोहन बारीक, पिंटू प्रधान,अरविंद साहू (सरपंच), फागुलाल साहू, कमल नयन साहू, अजीत साहू, कुरेंद्र कुमार साहू, प्रदीप साहू,पंचराम चौहान, हरेश विशाल,पुरषोत्तम विशाल, बृजलाल चौहान समेत खिलाड़ीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।