
चोरभट्टी: श्री सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन साहू ने ली नीलांचल की सदस्यता
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम देवता ठाकुरदेव विवाह के पावन अवसर पर श्री सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी गढ़फुलझर मंडल के मीडिया प्रभारी नवीन साहू ने 25 साथियों के साथ नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली।श्री अग्रवाल ने चंदन वंदन व पुष्पहार से आत्मिय स्वागत किया।
श्री साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल ही नहीं जनसेवा कार्य करने वाला एक विशाल एवं विश्वसनीय संगठन है एवं नीलांचल सेवा समिति कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक एनजीओ है जिसके माध्यम से श्री सम्पत अग्रवाल जी जनसेवा के कई बड़े जनहित कार्य करते हुए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और हम भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता होते हुए श्री सम्पत अग्रवाल जी के चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर,खेलों का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा,निशुल्क उपचार सेवा, पानी की व्यवस्था, नगर पंचायत नगर सुराज अभियान इत्यादि जनसेवा कार्यों को देखते हुए नीलांचल की सदस्यता ले रहे हैं ताकि भारतीय जनता पार्टी और नीलांचल सेवा समिति को मजबूती के साथ जनहित के कार्य करने जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो।
श्री सम्पत अग्रवाल ने कहा नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक होने के साथ भारतीय जनता पार्टी का हूं, नीलांचल और भाजपा दोनों संगठन का मूल उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा है,नीलांचल सेवा समिति में नवीन साहू जी का हार्दिक स्वागत,अभिनंदन करता हूं।
इस दौरान नीलांचल पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलुजा, गढ़फुलझर सोसायटी अध्यक्ष शिव किशोर साहू, नीलांचल कुरचुण्डी सेक्टर प्रभारी भोजकुमार साव, हरजिंदर सिंह हरजू, कोमल मोहंती, विकास वाधवा, लोकनाथ साव, बंटी सिंह, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती खिरमत साव,हेमचंद साव,किशोर पांडे, भारत भोई, जयंत साव, जगतराम पटेल, हीरालाल साव, परमानंद पटेल, महेंद्र साव, आनंद विलास साव, बुचुल साव, राम सिंग, हेमचंद साव, ओखीराम पटेल, नवीन साहू, ब्रह्मा, पालाधर साव, परदेसी चौहान, वीरेंद्र पटेल, निरंजन सागर, बृजमोहन यादव, बनमाली साहू, देवानंद दास, सदानंद साहू, बासुदेव साहू, प्रेमलाल साव, कार्तिकेश्वर साव, नीलमणी यादव, टीकेलाल यादव, नरेंद्र पटेल, दुष्यंत वैष्णव, ठीकेलाल, ननकू चौहान सहित नीलांचल सेवा समिति के सदस्य व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।