
बोईरडीह :अष्टप्रहरी नामयज्ञ बैठकी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम बोईरडीह में देवाधिदेव महादेव के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में अष्टप्रहरी नामयज्ञ बैठकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति के इस भव्य कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल होकर महादेव शिवशंकरजी एवं श्रीराधाकृष्णा जी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुखमय जीवन व मानव कल्याण की कामना की।
तत्पश्चात ग्रामवासियों ने नीलांचल संस्थापक का श्रीफल,चंदन वंदन व पुष्पाहार से आत्मीय स्वागत किया।डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने आगे कहा कि नीलांचल सेवा समिति आपके परिवार का हिस्सा है और हमेशा आपकी सेवा के लिए साथ है, आप सभी अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखें।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर पिरदा प्रभारी उत्तर पटेल,सुवर्धन प्रधान,सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान, वीरेंद्र अग्रवाल, चंद्रभानु होता, मिश्रा जी महाराज, रघुवीर प्रधान, नित्यानंद प्रधान, किशोर साहू, कृष्ण चंद्र वैष्णव, निरंजन बेहरा, शुभनाथ भोई, आनंद प्रधान, शंकर प्रधान, सरजू भोई, पितांबर प्रधान, शौकी लाल प्रधान,कीर्तन प्रेमी,ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।