
बसना
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने 8 लोगों को भेजा रायपुर, आंखों का होगा निशुल्क उपचार
बसना(छत्तीसगढ़)//नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा आज ढाबाखार,बानीपाली, भठोरी एवं कुदारीबाहरा (तुकडा) निवासियों को आंख के इलाज के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से नीलांचल सदस्यों की उपस्थिति में निशुल्क उपचार कराने रायपुर भेजा गया।
जहां ढाबाखार निवासी घसियाराम जगत,मोहरमोती जगत, उमावती साहू, रामवती सिदार, रामेश्वर सिदार, बानीपाली निवासी रामनाथ चौधरी,भठोरी निवासी सिल्वीबाई कुदारीबाहरा निवासी भूमिसुता सिदार के आंखों का विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जाएगा।