
पदमपुर रियासत के राजा साहब पहुंचे नीलांचल भवन, जगन्नाथ मंदिर हवन पूजन में शामिल होने डॉ.सम्पत अग्रवाल को आमंत्रित किया।
बसना । नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल को नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर हवन पूजन कार्यक्रम के पावन अवसर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित करने सुरेंद्र प्रताप सिंह बरिहा (राजा साहब, बोड़ासामर पदमपुर रियासत एवं जिला परिषद पाईकमाल, उड़ीसा)अपने साथियों के साथ नीलांचल भवन पहुंचे एवं जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन कर पूजा अर्चना किये।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने राजा साहब एवं उनके साथियों का शाल,श्रीफल व पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया।इस दौरान उड़ीसा से गोविंद पटेल, गुलाब साहू, इंद्र बाग, वीरेंद्र कुमार बरिहा,हिरो बरिहा, विकास पात्र, लोकेश भोई, जितेंद्र साहू, सुधीर सेठ, देवराज साहू तथा नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, चुनाव प्रभारी के.के.शर्मा,नीलांचल मुख्यालय प्रभारी शीत गुप्ता, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, अश्वनी प्रधान, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा, पार्षद डेनियल पीटर, पार्षद सोनू सोनवानी, विजय पटेल, उद्धव पटेल, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय, खिलेश बरिहा सहित नीलांचल सदस्य उपस्थित थे।