
बसना
राष्ट्रीय कबड्डी एंपायर हुए सड़क दुर्घटना में घायल, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बेहतर इलाज के लिए नीलांचल एम्बुलेंस से भेजा रायपुर
बसना । नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासी के अच्छी स्वास्थ्य के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा एवं उपचार सेवा जारी किया गया है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।
डॉ.सम्पत अग्रवाल को सूचना मिलते ही मोहका निवासी, जेएमएस स्कूल अर्ध शासकीय पीटीआई टीचर एवं राष्ट्रीय कबड्डी एंपायर हेमंत बारिक को बेहतर इलाज कराने के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से रायपुर भेजा गया। जहां डॉक्टरों के देख-रेख में इलाज किया जाएगा। हेमंत बारीक सड़क दुर्घटना में घायल होने बसना के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें रायपुर रिफर किया गया।