
नीलांचल जनसंपर्क टीम ने ली बैठक, महिला समूह के सदस्य हुए शामिल।
पिथौरा/ नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के मोनिका मैथ्यूज एवं तेजेश्वरी पाण्डेय के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में ग्रामवासियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा किये जा रहे है जनसेवा कार्यों नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, शिशु जांच चिकित्सा शिविर,रक्तदान शिविर इत्यादि बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं सेवा का लाभ लेने अधिक से अधिक नीलांचल सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस बैठक में चंद्रमा भोई, विजय बारीक, भार्गवी यादव, लीली प्रधान, माधुरी बारीक, भुलता बढाई, सहसकुंवर पटेल, लतागिरी प्रधान, दुतिया, राजवंती, तुलसा, अमृता, मोहनलाल,सेतकुमार,कस्तूरी, ऋषिकेशन, सत्यानंद, नीलमणी, ईश्वर,सातकुंवर, बसंता,डोलामणी प्रधान, विजय प्रभाकर, कलाराम कश्यप, रोहित प्रधान, नरेश बढ़ाई, माधुरी पटेल, भरतध्वज पटेल, सुमित्रा,माधुरी, त्रिजटा, सुभाषिनी, पद्माशिला, सती, गोमती, कांति, नंदिनी अश्विनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे