
डॉ. सम्पत अग्रवाल का वीर नारायण सिंह चौक में होगा भव्य स्वागत सम्मान
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल को थियोफैनी यूनिवर्सिटी, हैती (नई दिल्ली) से समाज सेवा के क्षेत्र में पॉलिटिकल साइंस से स्वर्ण पदक के साथ पीएचडी (डॉक्टरेट)की उपाधि से सम्मानित किया गया।
बसना के माटी पुत्र, नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते जन जन के हितैषी, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पीएचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि से सम्मानित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया, आज क्षेत्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डॉ.सम्पत अग्रवाल पर गर्व महसूस कर रहे हैं एवं क्षेत्रवासियों ने डॉ. सम्पत अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।डॉ.सम्पत अग्रवाल का रायपुर एयरपोर्ट से गृह निवास नीलांचल भवन बसना में आगमन हो रहा हैं। जिनका लगभग शाम 4:00 बजे वीर नारायण सिंह चौक में भव्य स्वागत एवं सम्मान कर नीलांचल मुख्यालय में लड्डू से तुलादान किया जाएगा।
इस भव्य कार्यक्रम में समस्त सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी,सह प्रभारी, सेक्टर सचिव, ग्राम प्रभारी, समस्त नीलांचल सदस्य,राजनीति संगठन के सदस्य, व्यापारिक संगठन के सदस्य, नगर पंचायत बसना के जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, बसना नगरवासी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं।