
डॉ. सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस के आईटी सेल अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ ली नीलांचल की सदस्यता
पिथौरा.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्मानीय डॉ. सम्पत अग्रवाल जी के जन सेवा कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस आईटी सेल के बसना विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल चतुर्वेदी, पिथौरा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पुखराज दीवान, मोहन डड़सेना, गौरव यादव, मुकेश नायक की टीम ने सांकरा में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के दौरान विधिवत सदस्यता ग्रहण कर डॉ. सम्पत अग्रवाल जी के साथ जन सेवा कार्यो से जुडकर क्षेत्र में सेवा कार्य करने की बात कही। डॉ. सम्पत अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए शाल श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता सतनामी समाज नरेंद्र बोरे, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, संतोष मांझी, सोनू छाबड़ा,विक्की सलुजा, हरजिंदर सिंह हरजू, कामेश बंजारा, जनित ठक्कर,कोमल मोहंती, आकाश सिन्हा, सन्नी रोहिल्ला, विजय चौधरी, कमलेश डडसेना,18 सेक्टरों के प्रभारी,सह प्रभारी, नीलांचल परिवार सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।