
नीलांचल सेवा समिति के द्वारा 108 फीट भव्य कावड़ यात्रा, हजारों क्षेत्रवासी होंगे शामिल, नरसिंगनाथ से जल लेकर शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
बसना/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के तृतीय सोमवार 1 अगस्त को नीलांचल सेवा समिति के तत्वधान में 108 फीट का भव्य कावड़ यात्रा निकाली जा रही है, यह यात्रा नरसिंगनाथ (उडीसा) से आरंभ होकर चिराल नदी होते हुए बसना नगर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने इस भव्य यात्रा की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रवासियों की खुशहाली व सभी के उज्जवल भविष्य व सुखमय जीवन की मनोकामना पूर्ति के लिए 108 फीट का भव्य कावड़ यात्रा निकाली जा रही है, यह यात्रा नरसिंगनाथ (उडीसा) से आरंभ होकर चिराल नदी होते हुए बसना नगर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
इस भव्य कावड़ यात्रा में बसना विधानसभा क्षेत्र से नीलांचल सेवा समिति के पूरे 18 सेक्टरों के पदाधिकारी सहित हजारों क्षेत्रवासी शामिल होंगे, यात्रा के सुनिश्चित समय के अनुसार सुबह 7:00 बजे मंगल भवन बसना से नरसिंगनाथ के लिए रवाना होंगे, नरसिंगनाथ से जल लेकर दोपहर के समय चिराल नदी के किनारे कुछ समय के लिए विश्राम करेंगे जहां शिव भक्तों के द्वारा शिव भजन-कीर्तन कार्यक्रम होगा फिर वहां से बंसुला के मित्तल राइस मिल होते हुए 108 फीट का भव्य कावड़ उठा कर धुमाल पार्टी के साथ बसना नगर में प्रवेश करेंगे,जहाँ स्थित शिव मंदिर में सभी श्रद्धालुगण जलाभिषेक करेंगे तत्पश्चात पुनः मंगल भवन में रात्रि का भोजन प्रसाद ग्रहण कर यात्रा का समापन किया जाएगा।