
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को दी बधाई
बसना विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को बधाई देने के लिए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत उनके निवास नीलांचल भवन पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को जीत की बधाई दी। साथ ही कहा कि बसना में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल की जीत सच्चाई की जीत है और यह जनता के विश्वास की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि हमें अपने विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल जी पर पूरा आशा और विश्वास है कि अपने बसना विधानसभा क्षेत्र के विकास तथा जनता के कल्याण के लिए आगे आकर कार्य करते हुए किर्तिमान स्थापित कर बसना का नाम एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने में सफल रहेंगे। इस दौरान नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सतीश देवता, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, पार्षद शीत गुप्ता, विकास वाधवा,कामेश बंजारा, पार्षद सोनू सोनवानी, आकाश सिन्हा आदि मौजूद रहें।