पिथौरा

नीलांचल सेवा समिति वृक्षारोपण महाअभियान 2022: नारायणपुर एवं भैरोंपुर में बैठक आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया।

पिथौरा/नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैरोंपुर में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की तथ्य को साकार रूप देते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

भैरोंपुर के शासकीय प्राथमिक शाला तथा नारायणपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र में किया गया वृक्षारोपण

नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र में हरियाली व खुशहाली के लिए वृक्षारोपण महाअभियान 1 अगस्त 2022 से आरम्भ किया गया है,जिसमें क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर वृक्षारोपण कर रहे हैं, आज नीलांचल सेवा समिति सेक्टर भगतदेवरी के ग्राम भैरोंपुर के शासकीय प्राथमिक शाला एवं नारायणपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें आम, अमरुद, काजू,आंवला, नीम,बोहार आदि अनेकों प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।
इस वृक्षारोपण महाअभियान में नीलांचल सेवा समिति जनसंपर्क टीम से के.के.शर्मा, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल, सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, कार्यालय प्रभारी किशोर कानूनगो के साथ ग्राम भैरोंपुर में विश्वनाथ नायक, भोजराज नायक, शोभाराम पटेल, दयानंद नायक, महेंद्र नायक, अजय नायक, तरुण कुमार पटेल, गोपीचंद नायक, बैकुंठ प्रसाद पटेल, टिकेश्वर पटेल, शौकीलाल पटेल, हीरालाल पटेल, राजकुमार तथा नारायणपुर में ठण्डाराम निषाद, सेतराम कैवर्त, अहिल्या बारीक,दिगम्बर पटेल, प्रभा ताण्डी ,रेणुका बारीक, रेशमलाल नायक, सहित नीलांचल सेवा समिति के सदस्य व विद्यार्थी शामिल हुए।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button